विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पायल की मां अबीदा तडवी और उनके पति डॉक्टर सलमान भी मौजूद हैं। ये सभी मांग कर रहे हैं उन तीन वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिन्होंने कथित तौर पर रैगिंग के दौरान पायल का शोषण किया और उसकी जाति को लेकर उसे भलाबुरा कहा।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
पायल के पति सलमान ने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार हस्तक्षेप करे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह मुमकिन है कि पायल की तीन महिला डॉक्टरों ने हत्या की हो।"
पायल के परिवार और प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह महाराष्ट्र जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमें अपनी छोटी बहन को न्याय दिलाने के लिए लड़ने की जरूरत है।"
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी बीवाईएल अस्पताल को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच का निर्देश दिया है और मामले की जांच से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया था। आयोग ने एंटी-रैगिंग कानून के तहत की गई कार्रवाई पर जवाब आठ दिनों में दाखिल करने को कहा है। वहीं तीन आरोपी महिला डॉक्टरों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।