रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आगामी 6 मई को होने वाले मतदान को लेकर निर्देश दिये है कि माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी आदि मतदान कार्मिक अपने कार्यो व जिम्मेदारियों को भली-भांति जान निर्वहन करें।
उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मतदान के दिन मॉकपोल से लेकर मतदान समाप्ति तक पूरी सर्तकता से आब्जवेंशन करना है तथा आब्जवेशन करने के साथ ही उसकी रिपोर्ट भी करना है। मतदान केन्द्रों पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के भ्रमण प्रत्याशियों के भ्रमण फोर्स की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखनी हैं तथा मतदान को प्रत्येक दशा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष, मतदान कराना है।
फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर ईवीएम, वीवीपैट के बारे में भी विशेष जानकारी रखें। मतदान के दौरान सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्रों आयोग द्वारा दिये गये विशेष दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे तथा 6 मई को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। माइक्रो आब्जर्वर मतदान प्रतिशत की जानकारियां भी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे। उन्होंने फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में प्रशिक्षण ले रहे सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण को भी भली-भांति जान ले जब तक पूरी तरह से आत्मसात न हो जाये मास्टर ट्रेनरों से पूछने में कोताही न बरते। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष आदि ने भी मतदान कार्मिकों के कार्यो का जायजा लिया। मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से बढ़-चढ़ कर मतदान किया।