आतंकवाद के नाम पर पूरी दुनियां में झूठा खेल चल रहा है यह बात बहुत पहले उजागर हो चुकी है, सभ्य और शक्तिशाली देश अपने फायदे के लिए आतंकी संगठन बनाते हैं, आतंकवादी तैयार करते हैं, जब तक ज़रूरत होती इन से खुनी खेल करवाते हैं और इनकी ज़रूरत ख़त्म हो जाती है इन से दुनियां को दिखने के लिए युद्ध करने लगते हैं।
भारत में भी आतंकवाद के नाम पर जो जाल तैयार किया गया था उसकी परतें खुल चुकी हैं, यहाँ बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद बड़े स्तर पर आतंकवादी घटनाएं हुईं, हर घटना के बाद मुसलमानों को ज़िम्मेदार था दिया गया, यह आतंकवाद का खेल मुसलमानों के खिलाफ बहुत सोची समझी नीति का हिस्सा था जिसे बहुत होशियारी, चालाकी से अंजाम दिया गया था।